क्या आप जानते है कि Local SEO क्या है और इसे कैसे करते हैं (What is Local SEO in Hindi)| क्या आप चाहते है की आपकी website या आपके Business को Local Public भी जाने? अगर हाँ, तो Local SEO आपके लिए बहुत helpful होने वाला है| Local SEO के जरिये आप अपनी Website या आपने Business को आसानी से Local users तक पंहुचा सकते है|
क्या आपको idea है कि Google पर लगभग 67% searches Mobile के द्वारा किये जाते है बाकि के 33% searches desktop या tablet के द्वारा किये जाते है|इसीलिए आपको आपने business का local seo करना बहुत जरुरी बन जाता है जिससे जब आपके शहर या एरिया का कोई local user अगर आपके business से related कुछ search करता है तो आपका result उसे सबसे पहले दिखाई दे|उसकी वजह है conversion काफी बढ़ जाता है|
बहुत से bloggers local seo को SEO का ही एक पार्ट मानते हैं लेकिन यह गलत है local seo basic seo से अलग होती है जिसमें आपकी website की presence केवल locally होती है|
आज हम इस article में समझेंगे की local seo kya hai इसे कैसे करें और local seo करने के 10 सबसे आसान तरीके जिससे आप भी अपने business को locally promote कर सकते हैं|
यह article आपके लिए बहुत interesting होने वाला है इसीलिए किसी भी point को miss ना करें| तो चलिए पहले समझते हैं की Local seo kya hai?
Local SEO क्या है और इसे बेहतर तरीके से कैसे करें
Local
SEO Local Users को ध्यान में रखकर किया जाता है|Local SEO करने से आपके Business की local area में पहचान बन जाती है|Local SEO करने का सबसे बड़ा motive होता है अगर आपका Business किसी दूरदराज इलाके में है तो वहाँ पर भी आपके Users आप तक पहुंच सके |
Local
SEO (Local Search Engine Optimization) एक ऐसी SEO practice है जिसकी मदद से आप आपने local business को अपनी local audience तक पंहुचा सकते हैं|
जैसे मान लीजिये की किसी यूजर ने सर्च किया की restaurant, hospital near me, या
hotel in Agra तो अगर आपने अपनी website को local seo के लिए optimize किया होगा तो आपका business भी इस list में दिखाई देगा|
अब आप जान चुके होंगे की Local SEO क्या है|Google अपने
user के
Local Intent को Analysis करके उनको वही Information Provide करता है जो
users को चाहिए होती है|यह एकदम
free to use तरीका होता है जिसकी मदद से आपके
product या
services की
sale के
chances बहुत बढ़ जाते हैं|अगर आपने अपने
Website का
Local SEO अच्छे से किया है तो आप Blogging से अच्छे पैसे कमा सकते हो |
क्या आपकी भी कोई दुकान या business है, क्या आपने उसे अभी तक Online नहीं किया है? अगर नहीं तो कर लीजिये|
तो चलिए अब यह समझते है की Local SEO आपकी business के लिए क्यों जरुरी है|
Local SEO आपके Business के लिए क्यों जरुरी है
जितनी ज्यादा importance SEO की होती है किसी website पर traffic लाने के लिए उतनी ही ज्यादा local seo भी जरुरी होता है क्योंकि यह भी आपकी local website पर आपके ideal visitor को लाने में मदद करता हैं| यह local website आपके visitor और आपके offline business के बीच एक मजबूत
connection जोड़ देता है जिससे visitor को उसकी query का solution मिल जाता है|
और यही Google भी expect करता है की जब कोई user Google पर कुछ भी search करे तो वह पूरा संतुष्ट होकर जाये| अब आप पूछेंगे की इसमें Local SEO की क्या importance है? तो मै आपको बताता हूँ की “समय पर मिलने वाली चीज की काफी ज्यादा
value होती है“|
इसीलिए अगर आपका business local SEO के मदद से Google पर
locally टॉप पर रैंक करता है| तो अगर यूजर देर रात भी कुछ सर्च करेगा तो आपका रिजल्ट
Google उस
user को
recommend करेगा क्योंकि
Google पर आपने अपना
business add किया हुआ है|हो सके तो अपने Business की increase कराने के लिए Backlinks पर भी ध्यान देना चाहिए |
अगर आपकी Branded Business वेबसाइट है तो आपको उसमे अलग अलग
Pages को ऐड करें और उसमे internal linking जरूर करें इससे आपके
Users पर आपकी
Website का अच्छा प्रभाव पड़ेगा |अपनी
Website में आप Off Page
SEO की techniques का use करके अपने Local SEO को और better कर सकते है|
चलिए अब आप local seo के importance को भी समझ गए हैं पर क्या आप सही तरह से अपनी local website का local seo करना जानते हैं? नहीं, तो मैंने नीचे local seo करने 10 सबसे आसान और महत्वपूर्ण तरीके बताये हैं जिसे अगर आप use करते हैं तो आपकी website आपकी local audince तक जरूर पहुंचेगी|
Local SEO कैसे करें: 10 आसान तरीके
Local करना इतना मुश्किल काम नहीं यह
Basic SEO से भी आसान है जो आप अपनी
standard website को Google में रैंक करवाने के लिए करते हैं|बस आपको इन तरीकों को follow करना है और आप अपनी website का Local SEO complete कर लेंगे|
आपकी Website आपने Business से Related Information डालें
1. अपनी Website में अपने Business से Related Information डालें
Google
में अपने
local business को Rank करवाने के लिए सबसे पहले आपको एक Website बनानी होगी | Website में Listing के लिए आपको अपने बिज़नेस की
details देनी होती है जैसे: आपके
business का
Name, direction, address, phone no., working hours, images| जिससे लोग आपकी वेबसाइट के बारें में जान सके|
2. अपनी Website के Homepage को Optimize करें
आपके वेबसाइट का homepage आपके business का चेहरा होता है जिसे देखकर visitor ये decide करता है की वह आपकी offline business place पर आये या नहीं| इसीलिए आपको अपने
website के
homepage को तरह
optimize करना पड़ता है जिससे
Google और
Visitor दोनों को आपके
business से
related सही जानकारी मिल सके|
3. अपनी Website के Metadata को Optimize करें
अगर आप SEO के बारे में जानते हैं तो आप ये भी जानते होंगे की meta description क्या होता है|हर
website चाहे वो
Locally हो नहीं उसे अगर
Google की
search engine में रैंक करना है तो
meta description को अपनी website में जोड़ना होगा| जिससे जब कोई local user आपके business से related services या product के बारे में
search करे तो आपकी वेबसाइट वहां
No 1st position पर search करें|
> Meta
tittle tag description क्या है
4.
Website पर Local
Schema को Install करें
Local
Schema एक तरह का
structure data होता है जिसे आपको अपनी Local website में install करना होता है| इसकी मदद से Google ये पता कर पता है की आपका website और business किस industry और niche से related हैं| मैं यही recommend करूँगा की आप Local Schema को अपनी website में install करें जिससे आपकी website Google में rank कर सके|
> Video
markup schema क्या है
5.
Website पर Business
Related Pages बनायें
किसी भी website और business के लिए सबसे important आपने प[product या services से related pages तैयार करना होता है जिससे वह visitors उसे पढ़कर ये समझ सके की आपकी service या product उसके budget में है या नहीं| और local business website के लिए
location page भी बनाना बहुत जरुरी है जिससे
visitor आपके
business की
local place पर पहुँच सके|
6. अपनी Website को Online Local Directories में Submit करें
जब आप अपने Business को बढ़ाने के लिए Website बनाते हो तो उस website के बनने के बाद आपको उसे विभिन्न Online Local Directories जैसे
Google My Business और
Yahoo My Business में submit करना चाहिए जिससे जब कोई local user आपके business से related information search करें तो उस लिस्ट में आपकी
website भी
show हो|
> Google
adsense क्या है
7.
Social Media Platforms पर अपने Website की Presence बढ़ाएं
अगर आप अपने Local Business Website को बढ़ाना चाहते हैं तो
Social Media Platforms भी आपके Business को प्रोमोट करने में बहुत Helpful साबित हो सकता हैं। क्योंकि Social Media पर लगभग 70 से
80 % लोग Active ही रहते हैं। जैसे
Facebook, Instagram कुछ ऐसे
Platform हैं जिनका
use सभी
Age के लोग करते हैं।
अपनी Website की Presence बढ़ाने
के लिए आपको इन
Platforms पर अपनी
Business Profile Create करनी चाहिए और Quality Content Post करने होगा|यह आप
business को
audience के साथ जोड़ने का काम करेगा जिससे
Google में आपका
business एक
brand बन जायेगा|
> Yoast SEO Plugin क्या है और इसे कैसे Use करें
8. अपने Customers से अच्छे Reviews प्राप्त करें
आपने local business को grow करने के लिए आप अपने customers को approach कर सकते हैं की वो आपकी business listing या आपकी
website पर
feedback या
review दे जिससे और लोगों को आपके business पर
trust हो सकते|
इसलिए आपको अपनी Business Website को बढ़ाने के लिए
Customers को खुश करके उनसे ज्यादा से ज्यादा
Reviews लेना चाहिए। ऐसा करके आप उस एरिया में अपने
Business को
famous भी कर सकते हो जिससे
Google भी आपके
business को और
promote करने लगेगा|
9. अपनी Website की Sitemap को Google Console में Submit करें
Website
बनाने के बाद आपको फिर आपने
website के sitemap को
Google Search console में submit करना होता है जिससे
Google आपकी
website को
analyze कर सके और भी
rank कर सके| यह एक ऐसा
technical step है जो आपको SEO और Local SEO में same तरीके से ही करना पड़ेगा|
10.
Website में NAP
Citation को जोड़ें
क्या आप जानते हैं की NAP क्या है? नहीं, NAP आपके local business से related तीन जरुरी information है जैसे business name, address, phone number|
जिसे
Local Business Citation कहते हैं|इसे आपको हर online platform जहाँ आपकी
business profile है वहां add करना पड़ता है|जो Local SEO का बहुत important भाग है|
Difference
Between SEO and Local SEO In Hindi
Local
SEO और
SEO में काफी अंतर हैं और समानता भी है अंतर यह है की
local seo में आपको अपनी local audience को
target करने के लिए अपनी वेबसाइट को इस तरह से
optimize करना पड़ता है जिससे
user को उसके
intent के अनुसार आपकी
business website पर सारी information मिल सके| और user को आपकी website ढूंढ़ने में दिक्कत ना हो|
वहीं SEO में आपको एक broad audience को
target करने के लिए अपनी वेबसाइट को
optimize करना पड़ता है जिसमें आपको On Page, Off Page, और Technical SEO
practice को
follow करना पड़ता है|जिससे
Google आपकी
website को
world wide show करता है|
Google
Local SEO को केवल
local users को ध्यान में रखकर ही लाया है जिससे local business और local users दोनों को फायदा हो सके|Local SEO Basic SEO से काफी सरल होता है जिसमें आपको सिर्फ आपको अपनी
local audience के intent और आपकी business के product या service के आधार पर अपनी वेबसाइट को optimize करना होता है|
जिसमें आपको अपने business से related सारी जानकारी देनी होती है जिससे user आपकी offline store को खोज सके| जबकि Basic SEO में आपको world wide audience को ध्यान में रखकर अपनी वेबसाइट को
optimize करना पड़ता है जिससे बिना
offline आये
user की
query solve हो जाये|
Local SEO के Benefits
तो अब तक दोस्तों आपको यह समझ आ चूका होगा की Local SEO में आपको क्या क्या करना पड़ता है और कैसे करना पड़ता है| जिससे Local users तक आपकी website पहुँच सके है| तो चलिए अब जानते है की अगर आप अपनी वेबसाइट को अच्छे से अपनी local audience के लिए optimize करते हैं तो आपको क्या क्या फायदे होंगे|
Local SEO आपको अपनी
Locally Targeted traffic को organically या paid के माध्यम
से capture करने में
मदद करता
है | |
अगर
आप अपने
offline business की अच्छे
से online marketing करते हैं
तो आप
अच्छी lead हासिल कर
सकते हैं
जो आपको
अच्छी conversion देगी| |
Local user के द्वारा
किसी product या service के पूछे
जाने पर
अगर वह
आपके business से सम्बंधित
है तो
Local SEO के द्वारा
आपके business की सारी
details user को दिख
जाती है
जिससे उसे
आपके offline place तक पहुँचने
में मदद
मिलती है| |
अगर
आपको थोड़ी
बहुत भी
SEO के बारे
में knowledge है तो
आप अपने
business website का खुद
ही Local SEO कर सकते
हैं क्योंकि
यह बहुत
आसान होता
है| |
अगर
आप अपने
local business को grow करना चाहते
हैं तो
online सबसे best platform है जिसके
लिए आपको
Local SEO का सहारा
लेना होगा| |
निष्कर्ष: Local SEO क्या है और कैसे करें
जैसा की आपको मैंने इस article के माध्यम से बता ही दिया है की Local SEO करना आसान है पर इतना भी आसान नहीं है की आप बिना SEO के बारे में समझे इसे कर लें | इसिलए में अंत में मैं आपको यही recommend करूँगा की किसी भी business का Local SEO करने से पहले SEO की थोड़ी जानकारी ले लें जैसे On Page, Off Page, और Technical SEO क्या है|
जैसा आपको पता है की Google एक mobile
first indexing platform
है तो आप यह कोशिश करियेगा की अपनी वेबसाइट को ज्यादा से ज्यादा
mobile users के लिए ही अच्छे से डिज़ाइन करें| जिससे अगर आपका local user किसी भी product या service के बारे में सर्च करता है तो आपकी business listing या website Google user को सबसे पहले recommend करे|
अगर आपको समझ में आ गया है की Local SEO kya hai और इसे कैसे करें तो एक बार मुझे
comment में जरूर बता दीजियेगा| इससे मुझे पता चल जायेगा की मैं अपनी बात को आप तक अच्छे से पंहुचा प् रहा हूँ या नहीं|
FAQ: What is
Local SEO In Hindi
वैसे तो Local SEO बहुत आसान है पर कुछ bloggers को local seo से related कुछ सवाल हैं जिनके में इस आर्टिकल (Local SEO kya hai) में
answer देने जा रहा हूँ| आप भी इन्हे पढ़कर समझ सकते हैं और अगर आपको
local seo में कुछ और दिक्कत आ रही है तो
please comment box में आपने सवाल पूछें में जितना जल्दी हो सके उसका answer देने की कोशिश करूँगा|
Q1.
Local seo की मदद से
website को rank करने में कितना समय लगता है|
Ans: चाहे
SEO हो या
Local SEO Google किसी भी website को rank करने के लिए अपने 200+ factors को ही फॉलो करता है|और आपको भी अगर अपनी business listing को Google Local search में टॉप पर लाना है तो उस
niche में आपके
business को
authority gain करनी पड़ेगी| जिससे Google आपकी हर पोस्ट जल्द rank कर दे|