ब्लॉगिंग के लिये 100 सबसे बेहतरीन टूल | Blogging Tools 2022 in Hindi

साल 2022 के लिए ब्लॉगिंग के लिये 100 बेहतरीन टूल (Top Best 100 Blogging Tools for beginners For 2022 in hindi)

 

ब्लॉगिंग के लिये 100 सबसे बेहतरीन टूल | Blogging Tools 2022 in Hindi

ब्लॉगिंग एक आर्ट है और सही ब्लॉगिंग टूल का उपयोग करके आप अपने आर्ट को और अधिक बढ़ा सकते है और उसमें निखार ला सकते है. अपने इस आर्टिक्ल के द्वारा हम आपको ब्लॉगिंग के कई टूल की जानकारी दे रहें है, जिससे आप अपनी ब्लॉगिंग को अच्छा कर सकते है और अपने पाठको को भी एक नया अनुभव प्रदान कर सकते है.

ब्लॉगिंग टूल

ब्लॉगर्स के लिए वेब होस्टिंग टूल्स-

होस्टिंगर (Hostinger) – होस्टिंगर भारत की सबसे पॉपुलर होस्टिंग है. इसके प्लान भी बहुत अच्छे हैं. अगर आप होस्टिंगर से होस्टिंग लेना चाहते हैं तो हमारे स्पेशल लिंक से ले और पाए 7 % का एक्स्ट्रा डिस्काउंट। ब्लूहोस्ट (Bluehost) – यह ओफिशियल वेबपेज के द्वारा #1 होस्टिंग सेवा के रूप में रेकमडेड किया गया है. यह फ्री डोमैन के साथ सस्ती और अफोरडेबल शेयर होस्टिंग की सुविधा प्रदान करता है.

इनमोशन होस्टिंग (InmotionHosting) – अगर आप नॉन-ईआईजी होस्टिंग के बारे में विचार कर रहें है तो आपको एक बार इनमोशन होस्टिंग को ट्राय करना चाहिए. यह आपको सस्ती सुविधा तो प्रदान नहीं करता परंतु यह आपको बेहतरीन सुविधा प्रदान करता है.

क्लाउडवेज़ (Cloudways) – अगर आप अमेज़न या अन्य किसी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी साइट होस्ट करना चाहते है तो आपके पास क्लाउडवेज़ से ज्यादा अच्छा कोई ऑप्शन उपलब्ध नहीं है. किसी भी नॉन टेकनिकल उपभोक्ता के लिए भी क्लाउडवेज़ में डील करना बेहद ही आसान है.

फ़ाइलजिल्ला (FileZilla) – यह एक डेस्कटॉप एफ़टीपी टूल है जो कि सभी डेस्कटॉप ओएस के लिए उपलब्ध है.

माइ एसक्यूएल वर्कबेंच (My SQL WorkBench) – आपके वर्डप्रैस डेटाबेस के डेस्कटॉप मैनेजमेंट के लिए यह एक एडवांस्ड टूल है. परंतु केवल एक टेकनिकल व्यक्ति ही इसका प्रयोग आसानी से कर सकता है.

डेस्कटॉप ब्लॉग एडिटर

हेमिंग्वे एडिटर (Hemingway Editor) – यह एक बहुत अच्छा डेस्कटॉप राइटिंग टूल है, इससे आपकी राइटिंग इंक्रीज़ होती है. यह टूल विंडोज और मैक के लिए उपयोगी है. साथ ही आप इससे इंस्टेंट रीडिंग लेवल और वर्ड काउंट प्राप्त कर सकतें है.

फ्रेस (Frase) – यह एक वेब आधारित राइटिंग टूल है, जो कि वर्डप्रैस, मीडियम और कुछ अन्य प्लेटफॉर्म्स के साथ काम करता है. इसमें आपके कंटेंट को बेहतर बनाने के लिए एआई तकनीक का प्रयोग किया जाता है.

डेस्क (Desk) – यह आपको सभी डिस्ट्रैक्शन से दूर करके राइटिंग पर आपका ध्यान केंद्रित करवाने में मदत करता है. यह अपेक्षाकृत कम दरो में उपलब्ध है और यह मैक ओएस के लिए उपलब्ध है.

ओपन लाइव रायटर (Open Live Writer) – यह विंडो ओएस के लिए सर्वश्रेष्ठ डेस्कटॉप एडिटर है और इसके द्वारा आप अपने डेस्कटॉप से सीधे प्रकाशन का कार्य कर सकते है.

ब्लोगों (Blogo) – यह मैक के लिए डेस्कटॉप पब्लिशिंग टूल है, जो कि वर्डप्रैस को सपोर्ट करता है.

एवरनोट (Evernote) – कोई भी व्यक्ति अपने आई-फोन से नोट्स लेने के लिए इसका उपयोग कर सकता है और यह क्लाउड सिंकिंग के माध्यम से उपलब्ध है.

कंटैंट आइडिया जेनेरेशन टूल

बज़्ज़सूमों (BuzzSumo) – आप इसके द्वारा किसी भी विषय या वेबसाइट से संबंधित सबसे ज्यादा साझा की गई और आकर्षक सामाग्री खोज सकतें है.

अहरेफ़्स कंटैंट एक्प्लोरर (Ahrefs Content Explorer) – यह बज्जसूमों की तरह ही कार्य करता है, परंतु आप इसमें अधिक डाटा प्राप्त कर सकतें है.

कोरा (Quora) – आप अपने कंटैंट को कोरा के सर्चबॉक्स में सर्च कर सकतें है और यहाँ आपको अपनी ब्लॉगिंग के लिए असंख्य आइडिया मिलेंगे.

ब्लॉग टॉपिक जनरेटर (Blog Topic Generator) – इसमें आप जैसे ही अपना कीवर्ड एंटर करेंगे वैसे ही आपको इसमें अपने पोस्ट से संबंधित आइडियास मिलना स्टार्ट हो जाएंगे.

गूगल ट्रेंड (Google Trend) – आप इसके द्वारा वर्तमान में चल रहे किसी भी टॉपिक के संबंध में खोज कर सकते है या आप चाहें तो किसी भी कीवर्ड से संबंधित खोज भी इसके माध्यम से कर सकतें है.

ब्लॉग पोस्ट टाइटल टूल

ईएमवी टूल (EMV Tool) – इसके द्वारा आप मार्केट में अपने टॉपिक की भावात्मक वैल्यू चेक कर सकतें है. आपके टॉपिक का ईवीएम स्कोर जितना बेहतर होगा, वह सोशल मीडिया पर उतना ही बेहतर प्रदर्शन करेगा.

हैडलाइन एनालाइजर (Headline Analyzer) – यह टाइटल सर्च के लिए सबसे बेहतर टूल है. आप अपने टॉपिक के बारे में सबकुछ जानते हो या ना जानते हो, आपके इसके द्वारा अपने टॉपिक के लिए सबसे बेहतर शीर्षक का चयन का सकेंगे.

ट्वेयकबीज टाइटल जनरेटर (TweakBiz title Generator) – यह एक व्यापक शीर्षक जनरेटर है, जिससे आप अपने ब्लॉग के लिए सही शीर्षक चुन सकते है.

पोटेंट सी आइडिया जनरेटर (Potent C idea Generator) – यह एक कंटैंट आइडिया जनरेटर और टाइटल जनरेटर दोनों की तरह ही कार्य करता है. इस प्रकार से हम कह सकतें है कि यह एक मल्टी टास्क करने वाला टूल है.

अपवर्थी टाइटल जनरेटर (UpWorthy title Generator) –

अपवर्थी एक सोशल मीडिया साइट है, इसका हर टाइटल सोशल मीडिया पर विशेष आकर्षण प्राप्त करने के उद्देश्य से अच्छी तरह से रिसर्च कर बनाया गया है. यदि आप एक वायरल पोस्ट टाइटल बनाना चाहते है, तो यह आपके लिए सबसे उपयोगी टूल है. यह आपवर्थी साइट से रेंडमली कोई भी टॉपिक सजेस्ट करता है और फिर आप अपने अनुसार उस टाइटल में परिवर्तन कर उसमें बदलाव कर सकते है.

 

प्रूफ रीडिंग टूल

ग्रामरली (Grammarly) – जिनहे अपनी इंग्लिश पर कम भरोसा हो यह उनके लिए बेस्ट टूल है. यह आपको प्रूफ रीडिंग में तो मदत करता ही है, साथ ही में यह आपको आवश्यकता पढ़ने पर शब्दो का सुझाव भी देता है.

प्रोराइटिंग ऐड (ProWriting Aid) – यह भी एक अन्य प्रकार का ग्रामर और स्पेलिंग चेकिंग टूल है, जो कि कई सारे प्लेटफॉर्म पर सपोर्ट करता है.

हेमिंगवे एप (Hemingway App) – यह एक फ्री वेब बेस्ड टूल है, जो आपकी राइटिंग में सुधार लाता है.

स्टॉक इमेज फॉर ब्लॉग

फ्लिकर एडवांस्ड सर्च (Flickr Advanced Search) – आप क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस वाली पिक्स को खोजने के लिए फ्लिकर एडवांसड़ सर्च का उपयोग कर सकतें है.

गूगल इमेज सर्च (Google Image Search) – आप इसमें एक उपयुक्त लाइसेंस के साथ इमेज का उपयोग कर सकते है और साथ ही आप इन पिक्स को अपने ब्लॉग में आसनी से उपयोग भी कर सकतें है.

पिकसबे (Pixabay) – यह एक अन्य बहुत ही अच्छी साइट है, जहां से आप बेहद ही अच्छी क्वालिटी कि पिक्चर डाउनलोड कर सकतें है. इसे उपयोग करने पर आपको लिंक क्रेडिट नहीं देना पड़ेगा.

ब्लॉग रीडिंग एंड कंटैंट डिस्कवरी टूल

फीडली (Feedly) – किसी भी ब्लॉग फीड को सबस्क्राइब करने के लिए या अपने इंटरेस्ट का टॉपिक सर्च करने के लिए आप फीडली का सहारा ले सकतें है.

पॉकेट (Pocket) – इसके द्वारा आप अपने द्वारा चयनित आर्टिक्ल को बाद में पढ़ने के लिए सेव कर सकतें है.

जेस्ट (Zest) – यह मार्केटरस के लिए उपलब्ध है और यह एक तरह के क्रोम एड ऑन के रूप में उपलब्ध है. इसका मोबाइल एप भी मार्केट में उपलब्ध है.

डेस्कटॉप एप / विडियो रिकॉर्डिंग + एडिटिंग टूल (Desktop App)

केम्टेसिया (Camtasia) – यह विंडो और मैक ओएस दोनों के लिए उपलब्ध होती है, इसी के साथ इसमें आपके लिए स्क्रीनकास्ट रिकॉर्ड करने की सुविधा उपलब्ध होती है. यह आपके लिए 1 महीने का निशुल्क ट्राइल उपलब्ध करवाता है.

लूम (Loom) – यह एक ब्रांड न्यू टूल है, जो आपको डेस्कटॉप रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराता है. आप इसे अपने चेहरे पर बबल के साथ स्क्रीन शॉर्ट रिकॉर्ड करने के लिए उपयोग कर सकतें है.

स्नग इटयह मैक और विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए इमेज केप्चरिंग और एडिटिंग टूल है. यह ब्लॉगर के लिए सबसे बेस्ट और सबसे ज्यादा डिमांड किया जाने वाला टूल है.

इमेज ओप्टिम (Image Optim) – यह एक तरह का मैक इमेज कंप्रेसर टूल है, जो वेब के लिए आपकी इमेज को अनुकूल बनाता है.

एमपीईजी स्ट्रीमक्लिप टूल (MPEG Streamclip) – यह विंडोस और मैक दोनों के ही लिए एक शक्तिशाली डेस्कटॉप विडियो कनवर्टर सॉफ्टवेयर है. आप इसका उपयोग विडियो को कट करने, ट्रिम करने और जोड़ने के लिए कर सकतें है. आम तौर पर लोग इसका उपयोग अपने विडियो के साइज़ को कम करने के लिए या अपने विडियो के प्रारूप में परिवर्तन करने के लिए करतें है.

ओड़ेसिटि (Audacity) – यह किसी भी डेस्कटॉप ओएस के लिए एक प्रमुख साउंड रिकॉर्डर टूल है. यह पॉडकोस्टरस के लिए बहुत ही उपयोगी है, इससे आप अपनी रिकॉर्डिंग रिकॉर्ड कर सकतें है और फिर उसे एडिट भी कर सकतें है.

ट्यूब बडी (Tube Buddy) – यदि आप एक यू ट्यूब पब्लिशर या विडियो ब्लॉगर है, तो ट्यूब बडी आपके लिए उपयोगी है. यह आपके यू ट्यूब चैनल का ट्रेफिक डबल कर देता है और आपके लिए उसे मेनेज करना आसान बना देता है. यह यू ट्यूब पब्लिशर के द्वारा बहुत ज्यादा डिमांड में रहता है.

विज़िटर स्टेट एंड ऐनालिटिक्स टूल

गूगल एनालिटिक्स (Google Analytics) – यह आपके ब्लॉग ट्रेफिक के संबंध में एडवांस्ड डीटेल प्राप्त करने सबसे अच्छा टूल है. इसी के साथ यह आपके ब्लॉग का लाइव ट्रेफिक डीटेल भी प्रदान करता है.

जेटपैक प्लगिन (Jetpack Plugin) – यहवर्डप्रैस.कॉम स्टेटसनामक एक माँड्यूल प्रदान करता है, जिससे आप अपने वर्डप्रैस डैशबोर्ड से अपनी साइट का ट्रेफिक विवरण देख सकतें है.

आउटसोर्सिंग वेबसाइटस

फीवर (Fiverr) – इसके द्वारा आप यू ट्यूब विडियो और इंटरों जैसी चीजें आउट सोर्स कर सकतें है इसके अलावा आप इसके द्वारा सोशल मीडिया लाइक और भी बहुत कुछ बेहद ही आसानी से खरीद भी सकते है.

फ्रीलांसर (Freelancer) – यह एक बेहतर जगह है जहां से आप वर्चुअल असिसटेन्स और फ्रीलांसरस को बेहद ही आसानी से हायर कर सकतें है.

प्रॉडक्टीव टूल्स

हैडस्पेस (Headspace) – यदि आप लगातार ब्लॉगिंग से थक गए है तो हैडस्पेस का प्रयोग आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है.

वुंडरलिस्ट (Wunderlist) – वुंडरलिस्ट के द्वारा आप अपनी टू डू लिस्ट को मेनेज कर सकतें है साथ ही यह सभी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध भी है.

ट्रेलों (Trello) – यह एक कार्ड बेस्ड टास्क मैनेजमेंट टूल है. ट्रेलों ब्लॉगिंग की दुनिया में एक बहुत ही चर्चित टूल है जिसे एक विशेष पर्पस से सर्व किया जाता है.

रेसक्यूटाइम (Rescuetime) – यह आपको साप्ताहिक रिपोर्ट प्रदान करता है कि आपने पिछले सप्ताह में किस साइट पर अधिकतम समय बिताया है.

सेल्फकंट्रोल (Selfcontrol) – यह मैक के लिए एक एप है जो आपको कुछ साइटस पर पंहुच को ब्लॉक करने देता है. आप इसके जरिये फ़ेसबूक को ब्लॉक कीजिये और देखिये कि इसके द्वारा आपकी उत्पादकता कैसे बढ़ती है.

कीवर्ड रिसर्च टूल

गूगल कीवर्ड प्लानर (Google Keyword Planner) – यह एक निशुल्क और बेहद आसानी से उपयोग होने वाला की-वर्ड रिसर्च टूल है.

एसईएमआरयूएसएच (SEMRUSH) – यह एक टिपिकल कीवर्ड टूल है जो आपको उन कीवर्डस को खोजने की अनुमति देता है जिसकी वजह से किसी दी गई वेबसाइट की रैंकिंग है.

लाँग टेलप्रो (LongTailpro) – यह एक डेस्कटॉप बेस्ड कीवर्ड रिसर्च टूल है. यह उन लोगो के लिए पर्फेक्ट टूल है जिनके पास कीवर्ड रिसर्च का बहुत कम अनुभव है.

एसईओ टूल्स (SEO Tools) –

गूगल वेबमास्टर टूल (Google Webmaster Tool) – यह गूगल की तरफ से एक फ्री टूल है, जो आपकी वेबसाइट के लिंक, डुप्लिकेट सामाग्री और की-वर्ड रैंकिंग जैसे विभिन्न डाटा दिखाता है.

बिंग वेबमास्टर टूल (Bing Webmaster Tool) – यह गूगल वेब मास्टर के समान ही एक टूल है परंतु यह बिंग सर्च इंजिन पर काम करता है.

इंटेगृटीयह मैक के लिए एक डेस्कटॉप टूल है जो आपके ब्लॉक की इंटरनल और एक्सटर्नल ब्रोकन लिंक की जांच करता है।

स्क्रिमिंग फ्रॉग (Screaming Frog) – यह एक डेस्कटॉप एसईओ टूल है जो आपको अपने ब्लॉग को वेब-स्पाइडर पॉइंट से देखने की सुविधा प्रदान करता है. यह विंडोज, उबुंतु (Ubuntu) और मैक ओएस के लिए कार्य करता है.

साइटबल्ब (SiteBulb) – यह एक और बढ़िया डेस्कटॉप आधारित साइट क्रालिंग और ऑडिटिंग टूल है.

सोशल मीडिया टूल 

सोशलपायलट (Socialpilot) – यह सोशल मीडिया फील्ड में एक नया टूल है लेकिन यह आईओएस एप और एड्रोइड एप प्रदान करता है.

बफर एप (Buffer App) – यह आपके सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल को कभी कंटैंट से बाहर नहीं जाने देगा और साथ ही यह डेली नामक एक मोबाइल एप भी प्रदान करता है जिसके द्वारा आप अपने सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल में उच्च गुणवत्ता की चीजें जोड़ सकते है.

हूटसुइट (Hootsuite) – यह एक बेस्ट सोशल मीडिया डेशबोर्ड टूल है जिसके द्वारा सभी सोशल मीडिया डेशबोर्ड एक सिंगल डैशबोर्ड से ऑपरेट किए जा सकते है. यह गूगल प्लस को सपोर्ट करता है और आप इसमें अपने ब्लॉग के आरएसएस फीड से कंटैंट को ऑटोपोस्ट कर सकतें है . इसमें आपके लिए 30 दिवसीय निशुल्क परीक्षण उपलब्ध है.

अगोरापल्स (Agorapulse) – यह 2019 के बेस्ट सोशल मीडिया टूलस में से एक है आप इसकी मोबाइल एप के द्वारा इसका अनुभव ले सकतें है.

पोस्टप्लानर (PostPlanner) – यह फ़ेसबूक के लिए एक पोस्ट शेड्यूलिंग टूल है जिसमें लगातार नये सुधार करके इसे अपडेट किया जाता है. यह आपको फ़ेसबूक के एज रैंक एलगोरिथम का ख्याल रखने में मदत करता है.

टेलविंड (TailWind) – यह इंस्टाग्राम और पिंटरेस्ट शेड्यूलिंग के लिए बिलकुल सही टूल है.

क्लिक टू ट्वीट (ClickToTweet) – ट्वीट करने के लिए एक लिंक बनाए. अपने ट्वीट की संख्या बढ़ाने के लिए आप इसे अपने ब्लॉग पोस्ट के अंदर उपयोग कर सकतें है.

इमेजेस फॉर सोशल मीडिया टूल

स्टेंसिल (Stencil) – यह उपयोग में बेहद आसान और समझने में बेहद ही सरल टूल है. आप इसके द्वारा एक बेहद ही खूबसूरत इमेज क्रिएट करके उसे डाइरैक्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाउनलोड या शेयर कर सकतें है.

केनवा (Canva) – सोशल मीडिया इमेज के लिए यह सबसे ज्यादा प्रचलित टूल है. यह विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए विभिन्न आकार की इमेज प्रदान करता है.

पिकमंकी (PicMonkey) – यह एक ऑनलाइन फोटो एडिटिंग और फोटो डिज़ाइनिंग टूल है. इसी के साथ आप इसके द्वारा फोटो कोलेज भी तैयार कर सकतें है.

पिक्टोचार्ट (PictoChart) – आजकल इन्फोग्राफिक्स सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा शेयर की जाने वाली चीज है और पिक्टोचार्ट इन्फोग्राफिक्स के लिए अब तक का सबसे बेहतरीन टूल है.

कोटसकवर (QuotesCover) – यह कोटस इमेज क्रिएट करने के लिए उपयोगी है.

पबलों (Pablo) – यह एक मुफ्त में उपलब्ध वेब एप है. इसके जरिये आप पिक्स पर टैक्स्ट एड कर सकतें है और केवल एक क्लिक पर उसे सोशल मीडिया साइट पर शेयर भी कर सकतें है.

विद टू गीफ (Vid to gif) – किसी भी ऑनलाइन विडियो से गीफ बनाने के लिए इस टूल का प्रयोग किया जाता है.

ब्लॉग मोनेटाईजेशन

गूगल ऍडसेंस (Google AdSense) – यह सबसे अच्छा विज्ञापन नेटवर्क है. इसका प्रबंधन आसान है और यह समय पर भुकतान भी करता है.

मीडिया.नेट (net) – यह याहू और बिंग के द्वारा प्रचलित एक विज्ञापन नेटवर्क है. इसमें एडसेंस की तरह ही हाइ क्वालिटी एड एक्सैप्ट किए जाते है.

प्रोपेर्ल्लरएड्स (Properllerads) – यह गूगल एडसेंस का एक बहुत ही अच्छा आल्टरनेटिव है जिसकी कॉस्ट भी कम है.

विगलिंक (VigLink) – यह उन राइटर्स के लिए बिलकुल सही है जो अपने लेखो में कॉमर्स से संबंधित शब्दो का इस्तेमाल करते है. यह सर्च इंजन के लिए एकदम अनुकूल है और आपको एक आउटबाउंड लिंक से पैसे कमाने की सुविधा प्रदान करता है.

ऐफ़िलिएट मार्केट प्लेस फॉर ऐफ़िलिएट ब्लॉगर

क्लिकबैंक (ClickBank) – यह किसी भी निश में ब्लॉगरस के लिए लोकप्रिय मार्केट प्लेस है. यहाँ आप कई तरह के ऐफ़िलिएट प्रॉडक्ट को प्रमोट कर सकतें है.

शेयरअसेल (ShareASale) – यह एक और अन्य ऐफ़िलिएट मार्केट प्लेस है. इसमें कई सारे ऐफ़िलिएट प्रोग्राम उपलब्ध है जिसमें से आप अपने अनुरूप चयन कर सकतें है.

कमिशन जंक्शन (Commission Junction) – विभिन्न ऐफ़िलिएट ऑफरस का चयन करने के लिए यह सबसे पुराना और विश्वसनीय ऐफ़िलिएट मार्केट प्लेस है. इसमें आप पायोनीर के माध्यम से भी भुगतान प्राप्त कर सकतें है.

ब्लॉगरस के लिए ईमेल मार्केटिंग टूल

कन्वर्टकिट (ConvertKit) – यह ब्लॉगरस के लिए सर्वश्रेष्ठ ईमेल मार्केटिंग सॉफ्टवेयर है. इसमें सुंदर ईमेल भेजने के लिए स्वचालन, निजीकरण और प्री-बिल्ट टेम्पलेट्स की सुविधा दी जाती है.

फीड बर्नर (Feed Burner) – यह गूगल द्वारा दी जाने वाली एक फ्री सेवा है जो आपको अपने ब्लॉग को अनुकूल बनाने में मदत करती है. इसमें आप अपने ग्राहको को रोजाना के अपडेट भेजने के लिए न्यूज़लेटर फीचर्स का प्रयोग कर सकतें है.

अवेबर (Aweber) – यह भी ब्लॉगर और इंटरनेट मार्केटर के बीच प्रसिध्द टूल है. यह वेबिनार को सपोर्ट करता है और 30 दिनों का फ्री ट्राइल भी प्रदान करता है.

वर्डप्रेस के लिए लैंडिंग पेज टूल्स

लीडपेजेस (LeadPages) – यह वर्डप्रैस या किसी अन्य ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के लिए सबसे विशवसनीय लैंडिंग पेज टूल में से एक है.

ब्लॉग प्रमोशन

फ्लिपबोर्ड (Flipboard) – इससे आप खुद कि पत्रिका बना सकते है और वेब या अपनी खुद की साइट से लेख को क्यूरेट कर सकते है. आप इसमें उपस्थित बूक मार्क का उपयोग अपनी मैगजीन में कंटैंट जोड़ने के लिए या इसकी मोबाइल एप का प्रयोग भी कर सकतें है.

मेक वेब विडियो (Make Web Video) – आप अपने ब्लॉग के परिचय या किसी भी अन्य टॉपिक के प्रचार के लिए व्हाइटबोर्ड स्टाइल विडियो का प्रयोग कर सकतें है.

व्हाट्स न्यू (Whats New) – आप अपने ब्लॉग पर अपने रीडर की अंतिम विजिट के बाद से उसे सारे नए अपडेट दिखाये. यह आपके ब्लॉग के प्रमोशन के लिए बहुत अच्छा विचार है जिससे आपको बहुत अधिक ट्रेफिक मिलता है.

कंटैंट मार्केटिंग टूल्स (Content Marketing tools) – हमने इस आर्टिक्ल में कई कंटैंट मार्केटिंग टूल पहले भी बताए है यहाँ हमने उन टूल्स को एड किया है जिन्हे पहले किसी केटेगीरी में एड नहीं किया गया है.

बज़स्ट्रीम (Buzzstream) – यह एक मुफ्त में उपलब्ध टूल नहीं है परंतु यह सिरियस ब्लॉगरस और मार्केटरस के लिए बेहद ही उपयोगी टूल है.

ब्लॉगिंग के लिए कुछ अन्य टूल्स

पुष एंगेज (Push Engage) – यह आपके ब्लॉग के लिए वेब पुष की सुविधा प्रदान करता है. आपके यूजर्स को आपके ब्लॉग की सदस्यता देने का यह एक बेहद ही नया और इनोवेटिव तरीका है.

स्पीचपैड (Speechpad) – यह आपके ऑडियो और विडियो के लिए ट्रांस्क्रिप्शन सर्विस प्रदान करता है.

जीटीमेट्रिक्स (GtMetrix) – इससे आप अपने डेस्कटॉप और मोबाइल की साइट लोडिंग स्पीड चेक कर सकते है. यह ये भी सजेस्ट करता है कि इसके द्वारा आप अपना लोडिंग का टाइम कैसे इम्प्रूव कर सकतें है.

इस प्रकार से अपने इस आर्टिक्ल के द्वारा हमने आपको आपके ब्लॉगिंग के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई टूल्स से परिचित करवाया है. और अगर आपके पास इसके अतिरिक्त भी अन्य कोई टूल्स की जानकारी उपलब्ध हो जिससे कोई ब्लॉगर अपने ब्लॉगिंग के अनुभव को सुखद बना सकता है तो आप उसकी जानकारी हमे कमेंट बॉक्स में जाकर दे सकते है. इसके अलावा अगर आप उपरोक्त में से किसी टूल के बारे में कोई अन्य जानकारी चाहते है तब भी आप हमसे कमेंट बॉक्स के दारा संपर्क साध सकतें है. 

1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने