मैंने एक महीने में 1000 Dollar कैसे कमाए - 2022


मुझे लगता है कि शायद अब वह Time गया है कि मुझे आपके YouTube Channels भी Review करने चाहिए। जैसा कि आपको पता ही होगा कि पहले मैंने कुछ Giveaway का ऐलान भी किया था। कि अगर किसी नए Blogger का Blog Review करूंगा तो मैं उसे एक Hosting Provide भी करूंगा।

मैंने एक महीने में 1000 Dollar कैसे कमाए - 2022

 

जिस तरह से मैं Blogging के साथ साथ YouTube पर भी काम कर रहा हूँ। बहुत से लोग तो मेरी इस बात से ही Surprise रहते हैं कि मैं ऐसा कैसे कर लेता हूँ। यह तो आप जानते ही हो कि कोई भी Famous Blogger कभी भी अपना Blog Reveal नहीं करता है लेकिन मैं आपके सामने अपने सारे Keywords Reveal कर दूंगा।

जब भी कोई व्यक्ति Blogging Start करता है या फिर YouTube Channel Start करता है तो उसका यह सपना होता है कि वह जल्दी ही अच्छी Earning कर सके। 1000 Dollar एक महीने में एक बहुत बड़ा Milestone होता है।

 

मैंने Blogging में तो बहुत कुछ कर लिया था लेकिन YouTube पर मैं बिलकुल नया था पर आप लोगों के Support की वजह से यह 6 Months में ही Archive हो गया। अब मुझे 1 Month में 1000 Dollar मिलने लगे हैं और मेरे Subscriber 42,354 हैं जिसमे से एक आप भी हो जिसके लिए मैं Thank You बोलता हूँ।  

 

इस Article को लिखने का मेरा मक्सद आपको दिल से Thank You बोलना था और आपके साथ एक कहानी Share करनी थी। चलिए तो मैं आपको बताता हूँ। 

Checklist

अगर आप एक अच्छे blogger या youtuber बनना चाहते हैं तो उसके लिए मैने यहाँ 2 जरुरी points को cover किया है| जिनके बारे में जानना आपके लिए बहुत जरुरी है क्योकि इसके बाद ही आप अपने post या YouTube videos पर  ज्यादा focus के साथ काम कर पाएंगे| इन 2 points के नाम इस प्रकार है:

 

YouTube Videos देखना बंद करें 

Pen और Copy एक Key है

1. YouTube Videos देखना बंद करें

शायद मेरे इस point को देखकर आप सोच रहे होंगे की जब मै खुद एक youtuber हूँ तो मै YouTube Videos देखने से क्यों मना कर रहा हूँ|

 

दरअसल अपने इस point के जरिये मै आपसे ये कहना चाहता हूँ कि जब मैने इस पर research किया तो उसमें मैने पाया की बहुत से new youtubers और bloggers अपना काफी समय videos देखने में ही निकल देते हैं और उनका जो working time होता है वो waste हो जाता है|

 

एक अच्छा youtuber या blogger बनने के लिए आपको अपने time की rushing करनी होगी मतलब आपको videos देखने के लिए time set करना होगा की आपको आज 1 या 2 hour ही video देखना है|

 

आपको ये जानकार हैरानी होगी की मै खुद भी अपनी videos बनाने के लिए internet से दूर रहता हूँ क्योकि एक बहुत ही famous कहावत है कि “If you want to be successful on the internet, then you have to go way from the Internet” तो यदि आप भी आप मेरे जैसे blogger या youtuber बनना चाहते हैं तब आप भी इस point को जरूर follow करें|

 

2. Pen और Copy एक Key है

ये point भी blogger और youtuber दोनों के लिए बहुत ज्यादा important है| लेकिन बहुत से bloggers को लग रहा होगा की 2021 में technology इतनी ज्यादा advance हो जाने के बाद बिना laptop पर mobile के कैसे काम किया जा सकता है|

 

उसके लिए मै आपको बता दूँ की जब मै अपने blog post के लिए कोई content तैयार करता हूँ तो मै खुद उन सभी notes के लिए Pen और Copy का इस्तेमाल करता हूँ क्योकि laptop और mobile advance technology के साथ साथ काम से distract भी करते हैं|

 

आप जो काम without laptop और mobile के 2 दिन में कर सकते हैं, वहीं mobile और laptop के साथ 3 में भी नहीं कर सकते| क्योकि इसका एक बड़ा reason Internet है लेकिन Pen और Copy  के साथ ऐसी कोई problem नहीं होती| इसलिए मै Pen और Copy को success होने की एक Key मानता हूँ|   

 

Blogging और Youtube एक साथ कैसे करें

मैं Blogging करने के साथ साथ YouTube पर भी काम करता हूँ। बहुत से लोग इस बात मेरी इस बात को जानने के बाद Surprise हो जाते हैं कि मैं एक साथ Blogging और YouTube पर कैसे काम कर लेता हूँ। तो मैं यहाँ आपको बताना चाहूंगा कि मैं Time की राशनिंग करता हूँ राशनिंग मतलब जैसे Middle Class Family के लोग एक बजट बनाते हैं।

 

अपने दिन के खर्चे के हिसाब से उसी तरह मैं राशनिंग करता हूँ जिसमे Time को Set करता हूँ। कि कितना Time Blogging में देना और कितना Time YouTube पर देना है। मैंने एक Schedule तैयार किया जिससे 5 दिन में ही एक वीडियो आये। क्योंकि मुझे Blogging में भी बहुत ज्यादा Time देना होता है। इसी वजह से मेरे Videos Late आते हैं। इसलिए मैं आपको Advice दूंगा कि आप भी अपने Time की राशनिंग कीजिये। 

 

Free Youtube Channel Review

मैंने एक मुहीम की शुरुआत की है जिसमें मैं नए Bloggers के Blog का Review अपने YouTube Channel पर करता हूँ। उनके Blog में जो भी Problems होती हैं मैं उनको सुधारने के तरीके भी बताता हूँ। इसके लिए बहुत से लोग जिनका Blog नया है वे मुझे अपने Blog का Review करने को बोलते हैं।

 

इस तरह से मैं YouTube पर भी काम कर रहा हूँ। इससे उन New Bloggers को अच्छा Traffic भी मिल जाता है और वह भी अपनी गलतियों को सुधार कर मेरी तरह एक Famous Blogger बन सकते हैं।  

 

Giveaway Update

जैसा कि मैंने पहले कुछ Giveaways का ऐलान किया था कि जिस भी एक नए Blogger का Blog मैं Review करूंगा उसको Hosting दूंगा। लेकिन मैंने अब इस Giveaway को बंद कर दिया है इसका मुख्य कारण यह है।

 

कि मेरे पास बहुत से लोगों के Comments आये कि आपके Review की वजह से वैसे भी उन नए Bloggers को बहुत फायदा हो रहा है। उनके Blog पर काफी Traffic भी जा रहा है तो आपको Hosting नहीं देनी चाहिए। उन सबकी बात भी मुझे सही लगी कि हाँ सही बात है, इसलिए मैंने Giveaway को बंद कर दिया।  

 

मेरे Revealed Blogs और Keywords

जैसा कि आप जानते ही हो कि कोई भी Famous Blogger कभी भी अपने Blogs को Reveal नहीं करता है। लेकिन मैंने अपने बहुत से Blogs Reveal कर दिए हैं क्योंकि आप लोगों के Support के कारण ही आज मैं एक Successful Blogger बन चुका हूँ।

 

इसलिए मेरा यह फर्ज बनता है कि मैं भी आप लोगों की मदद कर सकूँ। मैंने कुछ Case Study भी बनायीं हैं जो इस प्रकार हैं

 

https://youtu.be/NswLBazcHTg

https://youtu.be/Q9orCw2xdCQ

https://youtu.be/iq2u3S0Fp9w

https://youtu.be/BnG_aRdswd0

ये कुछ Links हैं। आप इन Links पर जाकर Videos को देख सकते हो। मैंने अपने Blogs Reveal कर दिए हैं इसके अलावा मैं आपके साथ उन सभी Keywords को भी Share कर सकता हूँ जिन पर Website Rank कर रही हैं। आप क्या चाहते हो कि मैं अपने Keywords की List आपके साथ Share करूं या करूं Comment करके जरूर बतायें।

 

कौन सा Blog Review आपको सबसे ज्यादा अच्छा लगा

मैं अपने इस Article को तैयार करते हुए 15 Blogs का Review कर चुका हूँ। आप मुझे Comment करके ये बात जरूर बतायें कि आपको इन 15 Blog Reviews में से कौन सा Blog Review सबसे ज्यादा अच्छा लगा। लेकिन आप यह मत बोलना कि आपको सभी Blog Reviews अच्छे लगे क्योंकि यह एक Diplomatic Answer हो जाता है।

 

मुझे अपने आपको Improve करने के लिए आपसे Feedback चाहिए होता है। इसलिए आप उन 1 से लेकर 15 Blog Reviews में से किसी एक को ही Select करके बताये कि आपको कौन सा सबसे ज्यादा अच्छा लगा।

 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने